संस्थान के निदेशक डॉ. भागीरथ विश्नोई उच्च शिक्षित तथा लंबे समय से उच्च स्तरीय अध्यापन सेवा से जुड़े हुए हैं डॉ .बिश्नोई की सांचौर रानीवाड़ा क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका रही है डॉ बिश्नोई के शैक्षणिक एवं प्रबंध के अनुभव का विशेष लाभ संस्थान को निरंतर मिल रहा है
ओम विष्णु शिक्षण संस्थान के सचिव मालाराम साहू ने सर्वप्रथम इसी स्थान पर एक उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित करने का सपना देखा था जिसको फलीभूत करने के लिए संस्थान की कल्पना काल से जुड़े हुए हैं तथा निरंतर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं श्री साहू बेंगलुरु के एक सफल उद्योगपति है तथा इसकी जन्मभूमि यही क्षेत्र है
ओम विष्णु शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हरीश बिश्नोई उच्च शिक्षित व्यवसाई है श्री विश्नोई ने राजकीय सेवा (अध्यापक) को त्याग कर मुंबई में व्यवसाय प्रारंभ किया तथा आप आज एक सफल व्यवसायी है श्री विश्नोई का अल्प शिक्षण शुल्क में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार का सपना है जिसके लिए वे संस्थान की स्थापना काल से जुड़कर निरंतर अपना अनुभव है सहयोग से संस्थान को पोषित कर रहे हैं l
+91 9414431919, 9829814801, 96538 93807
Account of the system, and expound the actual teachings of the great explorer of the truth, the master-builder of human happiness.
Account of the system, and expound the actual teachings of the great explorer of the truth, the master-builder of human happiness.